मिर्ची की खेती,
मल्टीप्लायर तकनीक के साथ.
१) किसान भाई का नाम श्री विनायक गवांदे ग्राम सारोली तहसील निफाड़ जिला नाशिक महाराष्ट्र.
२) मल्टीप्लायर विक्रेता तथा मार्गदर्शक श्रीमति अनीता गोविन्द सोनवणे मेडम.
३) किसान भाई ने मिर्ची की खेती में मल्टीप्लायर तकनीक का इस्तेमाल किया.
४) खेत में पौधे लगाने के दिन से कम्प्लीट मल्टीप्लायर तकनीक के इस्तेमाल के कारण, महंगे रासायनिक उत्पादों की खरेदी नहीं करना पड़ा, इसलिए खर्च बहोत कम हुआ है.
५) लगातार मल्टीप्लायर,कृष्णा ऑल क्लियर, कृष्णा स्प्रे प्लस तथा कृष्णा नारायणअस्त्र का छिड़काव शुरू रहने के कारण रस चूसनेवाले किटकों से लेकर फंगस समस्या कंट्रोल में है.
६) उत्पादन बढ़कर मिल रहा है.
मल्टीप्लाई जैविक खाद द्वारा मिर्ची की खेती